इस दिवाली दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जांजगीर एवं चाम्पा के नागरिको के लिए लेकर आये है "सेल्फी विथ रंगोली प्रतियोगिता"
➡ आप अपने घर पर रंगोली बनाये और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से इनाम पाये, 500 (पांच सौ) प्रतिभागियो को निश्चित उपहार & सभी प्रतिभागियो को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की ओर से प्रमाण पत्र
➡ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की ओर से आयोजित सेल्फी विथ रंगोली प्रतियोगिता पूरी तरह से निशुल्क है, तथा इसमे भाग लेने के लिए किसी भी व्यक्ति को कोई भुगतान नही करने है.
✔ रंगोली बनाने के लिए भी किसी अन्य स्थान पर नही जाना है अपने घर मे ही रंगोली बनाना है.
✔ आपकी रंगोली को चेक करने भी कोई जज नही आएगा. व्हाट्सएप पर आपके द्वारा भेजी गइ रंगोली के आधार पर ही निर्णय लिया जाएगा.
➡ ऐसे ले भाग-
✔ आप अपने घर मे रंगोली बनाकर उसके साथ फोटो खिचाये. फोटो मे रंगोली साफ़ साफ़ नजर आनी चाहिए.
✔ उस फोटो को हमारे व्हाट्सएप नंबर 7489405373 पर अपना नाम, उम्र, पूरा पता और मोबाइल नंबर लिखकर आप 16 अक्टूबर 2017 की शाम 6 बजे से लेकर 20 अक्टूबर 2017 तक सेंड कर सकते है, बाद मे भेजी गई रंगोली स्वीकार नही की जायेगी.
✔ एक रंगोली के साथ एक ही प्रतिभागी फोटो खिचाए.
✔ एक प्रतिभागी के नाम से केवल एक रंगोली ही स्वीकार की जायेगी.
✔ प्राप्त सभी रंगोली को दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के आफिसियल फेसबुक पेज
www.facebook.com/chhattisgarhexpress2015 पर अपलोड किया जायेगा. जिससे सभी लोग उन रंगोलियो को देख सके, शेयर, लाइक और कमेंट्स कर सके.
➡ प्रतियोगिता मे किसी भी प्रकार के विवाद स्वीकार नही किये जाएंगे तथा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होंगे
💥 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस द्वारा आयोजित सेल्फी विथ रंगोली प्रतियोगिता मे प्रायोजक और सह प्रायोजक बनने के लिए मोबाइल नंबर 7489405373 पर सम्पर्क करे.
💥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें