
पूरी दुनिया में आतंक के पर्याय बने ओसामा बिन लादेन को आख़िरकार ओबामा की सेना ने मारने में सफलता प्राप्त कर ही ली । १ अकेले व्यक्ति ने पुरे १ दशक तक दुनिया के सभी देशो को छकाकर रखा था, ओसामा ने न केवल अमेरिका वरन पूरी दुनिया की नाक में दम कर दिया था। ओसामा की मौत से अब जाकर अमेरिकियों ने चैन की साँस ली है क्योकि हमारे देश में तो हम आतंकी हमले के इतने अभ्यस्त हो गए है की किसी भी हमले के चंद घंटे बाद ही हमारी जीवन शैली सामान्य हो जाती है लेकिन अमेरिका में ओसामा के १ हमले के १ दशक बीत जाने के बाद भी लोगो के दिलो में ओसामा का खौफ छाया रहा। ओसामा की मौत पाकिस्तान के शहरी इलाके में हुई है। इस्लामाबाद से महज १५० किलोमीटर दूर एबटाबाद में ओसामा की मौत ने भारतीयों के इस आरोप की ही पुष्टि की है की पाकिस्तान आज भी आतंकियों को पनाह देता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें