
संयुक्त परिवार की अवधारणा अब क्षीण होते जा रही है, बढती महंगाई के चलते लोगो को अब अपने दो बच्चो से भरा पूरा परिवार ही बड़ा और कष्ट दायक लगने लागा है ऐसे में किसी के परिवार में डेढ़ सौ से भी ज्यादा सदस्य हो तो उसे आप क्या कहना चाहेंगे ? जी हाँ संयुक्त अरब अमीरात के निवासी दाद मोहम्मद अल बलूशी के 17 बीवियों से 90 बच्चे और 50 पोते-पोतियां हैं। अगले दो दिन में उनकी शादी एक पाकिस्तानी लड़की से होने वाली है, उसके बाद भी अपने परिवार के विस्तार की उसकी इच्छा समाप्त नहीं हुई है, बलुशी की हार्दिक इच्छा है कि उनकी अगली बीवी भारतीय हो। बलूशी के अनुसार , ' एक ऐक्सिडेंट में हादसे की वजह से मेरी टांग टूट गई थी, जिसे बदलवाने के लिए मैं अगले महीने जयपुर आ रहा हूं। भारत के अपने इस दौरे में मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे एक भारतीय बीवी मिल जाए। मेरी सारी बीवियां अनपढ़ हैं और मैं चाहता हूं कि मुझे एक ऐसी भारतीय लड़की मिल जाए, जो पढ़ी-लिखी हो और जिसकी उम्र 18-22 साल के बीच हो। '
भारतीय दुलहन क्यों चाहिए के बारे में बलुशी के अनुस्सर , ' आज दुनिया भर में भारतीयों को एक अलग दर्जा प्राप्त है। मेरे आसपास ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं, जो मुझसे शादी करना चाहती हैं, लेकिन उनके होंठ कुछ कहते हैं जबकि आंखें कुछ और कहती हैं। ऐसी बीवी लेकर मैं क्या करूंगा, मुझे एक भारतीय लड़की चाहिए क्योंकि भारतीय महिलाएं बहुत विनम्र और संस्कारों वाली होती हैं। '
शरीय कानून बलूशी को एक समय में चार बीवियां रखने की इजाजत देता है। यही कारण है कि हर बार नई शादी करने से पहले बलूशी को एक बीवी को तलाक देना पड़ता है। अभी उनकी तीन बीवियां हैं और अगले कुछ दिनों में उसका निकाह पाकिस्तानी की रूकसाना आरिफ से हो जाएगा। फिलहाल उनकी दो बीवियां प्रेगनेंट हैं और अगले महीने तक उनके घर दो नए मेहमान आ जाएंगे। इन दो बच्चों को मिलाकर बलूशी के कुल 92वें बच्चे हो जाएंगे।