इस दिन आप अपने पापा को कोई सुंदर उपहार देने के साथ ही अपना खास वक्त उनके साथ बिताकर बचपन की यादों को ताजा करेंगे तो स्वाभाविक है यह लम्हें आपके लिए यादगार साबित होंगे।
जब से आपने होश संभाला, आपके हर सुख-दुख में पिता की भूमिका खास रही। उन्होंने न सिर्फ आपकी इच्छाएं पूरी कीं, बल्कि परिवार को भी जिम्मेदारी के साथ बांधे रखा और अपना पूरा जीवन आपके लिए समर्पित कर दिया। फादर्स डे ही वह सही दिन है अपने पिता को खुश करने का।
दिव्या के अनुसार जिनकी वजह से आज हमारा अस्तित्व है उन्हें फादर्स डे पर उपहार देकर थैंक्स कहेंगे। पापा ही हैं जिन्होंने जीवन में सही-गलत में फर्क समझाया और हमेशा नेक राह पर चलने की सलाह दी। उन्होंने हमें जो संस्कार दिए वह आज हमारे जीवन में काम आ रहे हैं। हमारी हर सफलता के पीछे उनका ही योगदान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें